New Born Baby Care

New Born Baby Care

 बच्चे के जन्म होने के पश्चात जब पहली बार बच्चा माँ के हाथ में आता है,तो वह उसके लिए सुखद अनुभूति होती है, साथ ही नवजात शिशु की देखभाल भी माँ के लिए थोडा चिंता का विषय होता है, बच्चे का खाना-पीना, बच्चे को उठाना-बिठाना, बच्चे की दैनिक क्रियाए,आदि सभी बातो का माँ को ख्याल रखना पड़ता है, ताकि New-born Baby स्वस्थ रहे, Healthy रहे, proper growth हो तथा infection और आदि बीमारियों से दूर रहे !

Important Tips

Delivery के बाद New-born Baby की care से समबन्धित कुछ बातो का जैसे

  1. Feeding – यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है, जो माँ को होनी चाहिए, बच्चे को कैसे feeding करना है, कितनी बार feeding करानी है, feeding से पहले तथा बाद में क्या सावधानिया रखनी है, इन सब बातो की जानकारी माँ अपने doctors से या feeding expert से ले सकती है! कुछ विशेष परिस्थितियों में कुछ mother अपने बच्चे को feeding नही करा पाती है एसी स्थिति में उनको तुरंत doctors से सलाह लेनी चाहिए सामान्यतः शिशु जब माँ का दूध या बोतल से दूध पिटे है तो उस दोरान उनके पेट में कुछ हवा भी चली जाती है, तो हर feeding के बाद बच्चे को डकार दिलाना फायदेमंद हो सकता है!
  2. Cleaning & Bathing – यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है, बच्चे को नहलाने से पहले सारा सामान तैयार कर लेना चाहिए, इसके बाद बच्चे को नहलाना चाहिए, कोई ऐसा साबुन, शेम्पू इस्तेमाल न करे जो बच्चे की Skin को नुकसान पहुचाए और पानी एक दम साफ़ होना चाहिए एवं न ज्यादा गर्म और न ठंडा होना चाहिए उसे नर्म कपडे से पोछना चाहिए तथा इसके बाद उसको साफ़ सुथरे कपडे पहनाना चाहिए ध्यान रहे कपडे में कोई भी नुकीली वस्तु न हो कपडे मोसम के हिसाब से पहनाना चाहिए समय समय पर Diaper change करना चाहिए ताकि Nappy rashes की समस्या न हो यदि nappy rashes की problem हो तो doctors की सलाह के अनुसार Cream का इस्तेमाल करे !
  3. Holding & Handling – New-born Baby आपको काफी soft लगते है, इसलिए इनको पकड़ने में कभी कभी थोडा सा डर महसूस करते है लेकिन माँ को चाहिए की उसको आत्मविश्वास से पकडे और उसे समय दे क्युकी माँ का स्पर्श बच्चे के बेहतर विकास में बहुत लाभदायक होता है! सुरुआती कुछ महीनों में New Baby औसतन दो घंटे रोता है, जोकि सामान्य बात है, बच्चे के रोने के अलग अलग कारण हो सकते है, जैसे की- बच्चे को भूख लग सकती है, यह सबसे सामान्य कारण है, बच्चे का Diaper गिला हो सकता है, नींद आने पर भी बच्चे रोने लगते है, गैस के कारण पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है जिसके कारण बच्चे रोते है अगर आपको बच्चे के रोने का कारण समझ में नही आये तो Doctors की सलाह है!
  4. Body care – Body care के लिए new born baby की मसाज बहुत उपयोगी हो सकती है, किसी अनुभवी महिला के द्वारा करवाई जा सकती है, या आप internet या किसी expert से सीख कर खुद भी कर सकते है, मसाज से बच्चे की शारीरिक growth भी अच्छी होती है, उससे बच्चे की mussels और bone मजबूत होती है, तथा बच्चे को नींद अच्छी आती है, जिससे उसका मूड अच्छा रहता है, और वह कम चिड-चिड़ा रहता है, मालिश के लिए आप जो भी product use करते है, वो doctors की सलाह के अनुसार use करे

Sleeping – नवजात शिशु सामान्यतः शुरू के कुछ महीनो में 16 घंटे तक सोता है, माँ को चाहिए की उसके sleeping pattern को समझे ताकि शिशु की नींद पूरी हो सके शुरू में यह pattern बदलता रहता है, सोते समय बच्चे को उनकी पीठ के बल सुलाना चाहिए, एवं सोने के कमरे का माहोल भी साफ़ सुथरा एवं शांति पूर्ण रखने की कोशिश करे शिशु को एक ही तरफ न सोने दे उसको बिच बिच में करवट दिलाते रहे!

D.S. Rajput

Content Writer

Share This Blog

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter

    Dr. Dhiraj Gada
    Book Doctor From Android Application

    Download Cluzn Plus App

    Download Cluzn Plus App From Google Play Store You Can Book Free Appointments And Consult With Doctors And Join Eva Pcos Programs & Many More Check Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Shopping Cart
    HTML Snippets Powered By : XYZScripts.com