Menorrhagia - Heavy bleeding during Mmenstruation
Mesatrual Cycle के दोरान जब Bleeding की मात्रा ज्यादा होती है, तो सामान्यतः इसको Menorrhagia कहते है,इस Condition में लगातार Bleeding होती है, Blood Clot का Size भी बड़ा होता है,तथा दिन में दो से तीन बार Bleeding हो जाती है, कभी कभी Bleeding के दोरान Pain भी हो सकता है, तथा यह Bleeding सात दिनों तक भी हो सकती है, यह स्थिति महिलाओ के लिए बहुत ज्यादा परेशानी का कारण बन सकती है, क्यूकि यह महिलाओ ली Daily Life को बहुत प्रभावित करती है, Menorrhagia, heavy menstrtual Bleeding बहुत common है, यह 25 से 50% महिलाओ को प्रभावित करती है, जिनको Menstrual cycle होती है!
Sign heavy menstrtual bleeding
heavy menstrtual bleeding काफ़ी inconvenient and uncomfortable होती है, इसके कारण आपकी quality of life Poor हो जाती है, सामान्यतः कुछ महिलाएं heavy bleeding और इससे होने वाली परेशानीयों को normal menstrtual cycle का ही हिस्सा समझती है, इसलिए heavy bleeding के treatment के लिए ज्यादा careful नही होती है, लेकिन normal period कभी भी इतना inconvenient and uncomfortable नही होता की वो आपकी quality of life को disturb करे, इसलियें यह आवश्यक है की महिलाएं Menorrhagia या heavy bleeding के treatmen पर ध्यान दे!
- यदि आपका sanitry Pads बहुत ज्यादा Blood Soaked हो और हर एक घंटे में आपको Pads बदलने की जरुरत पड़े तो यह Menorrhagia का लक्षण है!
- यदि Period लगभग सात दिनों तक हो
- यदि Period uncomfortable और inconvenient हो
- यदि Daily life disturb हो
- यदि lower abdomen में pain हो
- यदि Stress या थकान हो
उपरोक्त Sign Menorrhagia के हो सकते है, इस स्थिति में आपको तुरंत Gynaecology से सलाह लेनी चाहियें!
Menorrhagia के कारण –
- Hormonal imbalance – Female Hormon जैसे- estrogen progesterone आपकी menstrtual cycle को regulet करने में Help करते है, जब किसी कारण से आपके Hormon imbalance होते है,तब आपको Heavy Bleeding या Menorrhagia हो सकता है, जैसे की PCOS, Thyriod Problem etc.
- Uterus Problem – कुछ Condation जैसे- Polyps, Fibroids, की problem के कारण भी heavy menstrtual bleeding होती है!
- Cancer – uterine और cervical cancer भी heavy menstrtual का कारण होता है!
- Bacterial infection – कुछ Bacterial जैसे – trichomonas, chlamydia के इन्फेक्शन के कारण एवं Endromatriosis के कारण भी Heavy Bleeding हो सकती है!
- Pelvic inflammatory – कुछ महिलाओं में PID के कारण भी heavy bleeding हो सकती है!
कभी कभी Heavy menstrtual Bleeding कुछ other Disorder के कारण भी होती है, यह Disorder bleeding और non-bleeding दोनों Disorder हो सकते है,जैसे – kidny, Liver Disease, Platlets Disorder
Menorrhagia – Medication
कभी कभी कुछ Medicine के कारण भी Heavy bleeding होती है, Blood Thinners, hormones replacement medicine, Birth Control Pills
Menorrhagia Diagnosis –
Heavy menstrtual Bleeding का पता लगाने के लिए आपका Doctor आपसे व्यापक पूछताछ करता है,जैसे कि आपकी age, आपके period days, आपके heavy period days Family History, Medication, Pregnancy History etc. यह जरुरी है की आप अपने Doctor को इन सारे सवालो के सही सही जवाब दे जिससे वह आपका Proper Diagnos कर सके इसके अलावा doctor कभ कभी test भी करते है, जैसे-
- Sonography with saline infusion – इसमें महिला के Uterus से संबंधित problem detect हो जाती है!
- Hysteroscopy – इसमें भी polyps Fibroids की जाँच की जाती है इसके अलावा इसके द्वारा Uterus, Vgaina और Cervix की जाँच की जाती है!
इसके अलावा Menorrhagia की severety के अनुसार भी अन्य blood test भी किये जाते है,जिसमे Thyriod, Amemia, Sugar की आदि की जानकारी लग सके !
कभी कभी cervical culture test भी करते है,
Menorrhagia Treatment
- Medication
- Hormone therapy
- Hysterectomy
- Myomactomy
- Regualr exercise yoga और Diet भी इसमें आपकी Help करते है!
Book Doctor From Android Application
Download Cluzn Plus App
Download Cluzn Plus App From Google Play Store You Can Book Free Appointments And Consult With Doctors And Join Eva Pcos Programs & Many More Check Now