How to control white discharge problem

LEUCORRHOEA / LIKORIA

LEUCORRHOEA / LIKORIA

यौन स्वास्थ्य पर ध्यान न देने के कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियां होती हैं,(LEUCORRHOEA / LIKORIA(White Discharge)

Vagina से सफेद पानी आना भी उन्हीं में से एक है, सामान्य भाषा में इसे स्वेत प्रदरया सफेद पानी भी कहते है,इस बीमारी में Vagina से एक White Discharge होता है ,जो की गाढ़ा होता है,और इसमें दुर्गन्ध भी होती है, और यदि किसी तरह का Infection होता है,तो यह Discharge हल्के पीले या लाल रंग का हो सकता है,और यह चिप-चिपा भी होता है!

LEUCORRHOEA / LIKORIA का Treatment अनदेखा करने पर Infection बढ सकता है, तथा Vagina और Uterus में समस्या बढ सकती है, और यह महिला के स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर डाल सकता है, कभी-कभी Vaginal Area में Swelling भी हो सकती है!

LEUCORRHOEA / LIKORIA में Vagina से सफेद पानी आने के सामान्य लक्षण –

  • कमजोरी महसूस करना
  • चक्कर आना
  • Vagina में तेज खुजली होना
  • कमर में दर्द
  • चिडचिडापन
  • Vagina में जलन
  • शरीर में भारीपन
  • भूख न लगना
  • जी मिचलाना

LEUCORRHOEA / LIKORIA में Vagina से सफेद पानी आने का कारण

  • कॉपर-टी use करने पर
  • Immunity कम होना
  • Vagina की स्वस्छता का ध्यान नहीं रखना
  • शरीर में खून की कमी होना
  • विटामिन सी की कमी होना 
  • विटामिन डी की कमी होना
  • अत्यधिक हस्तमैथुन करना
  • गलत तरह से शारीरिक संबंध बनाना
  • अत्यधिक उपवास
  • अधिक मेहनत करना
  • मसालेदार पदार्थों का अधिक सेवन करना
  • किसी बीमारी से पीड़ित पुरुष के साथ संबंध बनाना
  • मन में हमेशा कामुक विचार होना
  • Vagina में बैक्टीरिया होना
  • बार-बार गर्भपात होना
  • यूरिनरी इंफेक्शन होना
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना
  • Diabetes के कारण Vagina में फंगल yeast Infection होना !

Type of LEUCORRHOEA / LIKORIA

  • स्वाभाविक LEUCORRHOEA / LIKORIA– Periods के दोरान Vagina से चिप चिपा पतला और दुर्गन्ध रहित Discharge होता है, जो की एक सामान्य प्रक्रिया है, इसमें किसी treatment की जरुरत नही होती है!
  • अस्वाभाविक LEUCORRHOEA / LIKORIA–यह Bacterial Infection के कारण होता है,इसमें दुर्गन्ध होती है, गाढ़ापन होता है!

Diagnosis

LEUCORRHOEA / LIKORIA से संबंधित लक्षण दिखने पर तुरंत Doctors को दिखाए, Doctor Discharge का कारण जानने के लिए आपसे काफी सवाल कर सकता है, जो कि आपके Menopause, Diabetes, Sex life, Lifestyle, Medicine Uses से संबंधित हो सकते है एवं इसके बाद आपके Pelvic Area की जाँच होती है तथाआपके Discharge का Sample Collect किया जाता है,और उसका Lab Test किया जाता है, ताकि Discharge का Pin Point कारण मालूम पड़ सके, इसके अलावा Doctor आपके Vaginal Area, Uterus Cervix की Tenderness की भी जाँच करता है, जिससे यह मालूम हो सके की आपको Pelvic Inflammatory Disease (PID) या Sexually Transmitted Disease (STD) की Problem तो नही है !

Treatment

सामान्यतः इसका इलाज Antibiotic से हो जाता है, कभी-कभी Vaginal Cream या Gel को use कर सकते है, जो कि Vaginal Area में होने वाली Itching और जलन में लाभदायक हो सकते है !

Vaginal Discharge को ठीक होने मे कुछ दिन का समय लग सकता है, जो कि इसके कारण पर निर्भर करता है!

Pelvic inflammatory की Disease होने पर ज्यादा समय लग सकता है, वही Sexual Transmitted Disease होने पर उसे ठीक होने में एक week या उससे ज्यादा समय लग सकता है!

सावधानिया

Vaginal Discharge का कारण जानकर इससे बचने के लिए सावधानिया रख सकते है, फिर भी कुछ सावधानिया आप अपनी Daily life में use करके आप Vaginal Discharge सेबच सकती है-

  • Vaginal Area को Dry एवं Clean रखे
  • Cotton के undergarments use करे
  • Undergarments साफ़ सुथरे एवं सूखे रखे
  • किसी भी तरह का हानिकारक Cream, Perfume, आदि Vaginal area में use न करे!
  • अपने खान पान का ध्यान रखे
  • Sugar Control रखे

    Dr. Dhiraj Gada
    Book Doctor From Android Application

    Download Cluzn Plus App

    Download Cluzn Plus App From Google Play Store You Can Book Free Appointments And Consult With Doctors And Join Eva Pcos Programs & Many More Check Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Shopping Cart
    HTML Snippets Powered By : XYZScripts.com