(I.V.F.) आईवीएफ
Information, Facts & Process
IVF को In Vitro Fertilization इन विट्रो फर्टिलाइजेशन कहते है
In Vitro Fertilization वह Fertilization है जो मानव शरीर के बाहर होता है तथा एक प्रयोगशाला या लैब में होता है, इस Process में महिला की Ovary से अंडे को निकालकर पुरुष के शुक्राणु के साथ lab में उचित वातावरण के साथ Fertilized या निषेचित करते है, Fertilized होने के बाद Primary Embryo (प्रारंभिक भ्रूण) को Utters में Transfer कर देते है, जिसे उचित देखभाल के साथ महिला अपने गर्भ में पालती है तथा जन्म देती है!
IVF एक बहुत उपयोगी तकनीक है, वे महिलाऐ जो गर्भ धारण नही कर सकती वे इस तकनीक की मदद से Pregnant हो सकती है, बदलती जीवन शैली के कारण आज-कल कई बिमारियां जैसे– PCOS, Endometriosis, Irregular Periods की समस्या महिलाओ में बढती जा रही है, जिसके कारण Infertility की समस्या भी बढ रही है, अतः IVF ऐसी महिलाओ के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है!
इसके आलावा Male Infertility की समस्या भी बड रही है, जिसमें कुछ पुरूषों में Sperm Count की समस्या होती है, एवं कुछ में Sperm Motility की समस्या होती है, जिससे गर्भ धारण में समस्या आती है, इस स्तिथि में भी IVF काफी उपयोगी होता है, इसके अलावा वे महिलाए जो एकांकी जीवन व्यतीत करती है, एवं बच्चा चाहती है, उनके लिए भी IVF काफी उपयोगी है !
IVF एक व्यापक प्रक्रिया है, जिसमे कई चरण होते है,
Doctors द्वारा महिला एवं पुरुष के कई प्रकार से परिक्षण (TEST) किये जाते है, जिसमे Male Sperm Count, Sperm Motility, की जाँच की जाती है, तथा महिलाओ में Ovary, Uterus, Fallopian Tube, Etc. की जाँच की जाती है, साथ ही Harmon’s Profile की जाँच भी करते है, इन सब परीक्षणों के बाद Doctors एक Complete IVF Schedule Ready करते है, तत् पश्चात महिला के पीरियड्स को अस्थाई रूप से कम करने या बंद करने के लिए दवाइयां दी जाती है, इसके बाद महिला की Ovary से कई अंडो का Ovulation बढाने के उपाय किये जाते है, ताकि गर्भ धारण (Pregnancy) की सम्भावना अधिक से अधिक हो, अन्डो को परिपक्व करने के लिए एवं उन्हें Collection हेतु HCG injection भी दिया जा सकता है, अन्डो के परिपक्व होने के बाद Ovum Pickup Process शुरू करते है, इसमें Ovary से अन्डो को Collect किया जाता है , इस प्रक्रिया में परिपक्व Eggs को ही Collect किया जाता है सामान्यतः अपरिपक्व Egg को ही Collect नही किया जाता है!
साथ ही पुरुष के Sperm को Collect किया जाता है, कोशिश की जाती है, की सर्वोतम Sperm Quality Collect की जा सके इसके लिए Doctor पुरुष को या साथी को Sperm Collection के पहले कुछ दिन Sex से दूर रहने की सलाह देते है !
Sperm एवं Ovum के Collection के बाद लेब में In Vitro Fertilization (IVF) के लिए मानक स्तर तैयार किये जाते है, तथा अन्डो को Sperm के द्वारा Fertilized भी किया जाता है, जिसके फल स्वरुप Embryo तेयार होता है, Embryo
कुछ दिन Embryologist की देख रेख में अच्छी तरह से विकसित होता है !
2 से 5 दिनों के बाद Embryo को महिला के Uterus में Transfer करने की Process की जाती हें, Doctor एक Catheter की हेल्प से Embryo को Uterus में Transfer करता है, Transfer होने के बाद सावधानी रखते हुए कुछ Medicine Course भी Doctors द्वारा दिया जाता है, ताकि Uterus पूरी तरह से Pregnancy के लिए तैयार हो सके एवं Embryo uterus में अच्छी तरह से स्थापित हो सके
12 से 14 दिन पश्चात Doctor द्वारा महिला की कुछ जांचे की जाती हें और यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह Pregnant हें या नही परीक्षण यदि Positive हें तो समय समय पर जांचे की जाती है, और गर्भ को बनाये रखने के लिए आवश्क कदम उठए जाते है!
यदि Test Negative है, तो IVF Cycle को Repeat किया जा सकता हें,
IVF से Related कुछ तथ्य और जानकारी
1. IVF में औसतन 28 दिन लगते है, लेकिन महिला के पीरियड्स के अनुसार ये दिन अलग अलग हो सकते है!
2. IVF में औसतन 10 से 20 परिपक्व अंडे निकाले जाते हें इसमें से Doctors कुछ अन्डो को फ्रीज़ करके रख सकते है ताकि वो अगली IVF Cycle में काम आ सके
3. Doctors, गर्भावस्था की सम्भावना को बढाने के लिए महिला के uterus में एक से अधिक Embryo को Transfer कर सकते है सामान्यतः 3 से अधिक Embryo को एक साथ Uterus में Transfer नही किया जाता है
4. Embryo Transfer होने के बाद Test Negative होना सामान्य बात है आमतोर पर IVF के पहले Cycle में Pregnancy की संभावना कम होती है
5. Pregnancy के लिए 2 से 3 IVF Cycle भी लग सकते है
6. IVF में गर्भधारण के Success Rate 30% से 60% तक हो सकती है
एवं सफलता को बहुत से कारक प्रभावित करते है! जैसे– महिला की AGE, Ovum एवं Sperm की Quality, और Uterus की सक्षमता,Etc.
IVF के लिए कोई सही Age कोई निर्धारित नही है यह महिला की शारीरिक क्षमता के ऊपर निर्धारित होता है!
7. कुछ स्तिथि में Donor egg या Donor Sperm की आवश्यकता पड सकती है यदि Egg की Quality कम हो या Egg न बनते हो या पुरुष में Sperm की Quality एवं Count दोनों ही कम हो तो Donor से Egg या Sperm लिए जा सकते है!
8. IVF एक जटिल प्रक्रिया है, एवं थोड़ी महंगी प्रक्रिया है, फिर भी यह उन Couples के लिए एक बहुत बडी आशा की किरण है, जिनको किसी भी कारण से Pregnancy नही हो पा रही है India में आजकल IVF के बहुत Center उपलब्ध है, जो महानगरों एवं कई नगरो में स्थित है !
और ये Center बहुत सारे Couples को IVF के माध्यम से संतान सुख दे चुके है, और दे रहे है !
D.S. Rajput
Content Writer
Share This Blog
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Book Doctor From Android Application
Download Cluzn Plus App
Download Cluzn Plus App From Google Play Store You Can Book Free Appointments And Consult With Doctors And Join Eva Pcos Programs & Many More Check Now